पैग़म्बरे इस्लाम के छः विशेषताएं

पैग़म्बरे इस्लाम के छः विशेषताएं

बिहारुल अनवार में पैग़म्बरे इस्लाम (स) से रिवायत है कि आपने फ़रमायाः

मेरे ईश्वर ने मुझे सात चीज़ों का आदेश दिया है

1. अकेले में और सबके सामने हर काम केवल ईश्वर के लिए करूँ।

2. जो मुझ पर ज़ुल्म करे उसके क्षमा कर दूँ।

3. जो मुझे वंचित कर दे, उसे दे दूँ।

4. जो मुझ से सम्बंध तोड़ से उससे सम्बंध स्थापित करूँ।

5. जब ख़ामोश रहूँ तो चिंतन मनन करूँ।

6. और जब देखूँ तो इबरत हासिल करूँ।

************
दआएमुल इस्लाम जिल्द 1 पेज 185, मन ला यहज़ोरोहुल फ़क़ीह, जिल्द 1 पेज 508

नई टिप्पणी जोड़ें