दाइश सरग़ना बग़दादी के अंतिम ठिकाने का पता चला!

आतंकवादी संगठन दाइश का सरग़ना अबूबक्र बग़दादी इराक़ व सीरिया के सीमावर्तीय क्षेत्र में दिखाई दिया है।

टीवी शिया, सूमरिया न्यूज़ एजेंसी ने अपनी आज की रिपोर्ट में कहा है कि आतकंवादी संगठन दाइश का सरग़ना अबबक्र बग़दादी अंतिम बार कुछ समय के लिए इराक़ और सीरिया के सीमावर्तीय क्षेत्र अबूकमाल में दिखाई दिया है।

नैनवा प्रांत में एक स्थानीय सूत्र ने सूमरिया न्यूज़ के साथ बातचीत में कहाः अबूबक्र बग़दादी के शारीरिक शक्ति समाप्त हो चुकी है, वह ठीक से बात भी नहीं कर पाता है क्योंकि वह घायल है।

इस सूत्र ने नाम ना छापने की शर्त पर बतायाः बग़दादी अबूकमाल में रह रहा है क्योंकि यह सीमावर्तीय क्षेत्र अब भी दाइश के क़ब्ज़े में है। वह दूसरों की नज़र में आने से बचने के लिए अब अंग रक्षकों के बिना निकलता है और एक मामूली सी गाड़ी इस्तेमाल करता है।

सूत्र ने बतायाः सटीक जानकीरियों से पता चला है कि बग़दादी सीरिया और इराक़ के बीच आता जाता रहता है और अधिकतर अलअंबार और नैनवा के रोगिस्तानी इलाक़ों में रहता है।

नैनवा प्रांत के स्थानीय सूत्र ने भी 28 फ़रवरी को कहा था कि अबूबक्र बग़दादी ने अपने अंतिम बयान में दाइश की हार को स्वीकारते हुए अपने बलों से कहा था कि यह तो वह छिप जाए या फिर पहाड़ी इलाक़ों की तरफ़ भाग जाएं।

 

नई टिप्पणी जोड़ें