ईरान सऊदी अरब की सीमा पर नया हिज़्बुल्लाह खड़ा करने के प्रयास में है

यमन के विरुद्ध सऊदी गठबंधन के प्रवक्ता ने कहा है ईरान ने लेबनान के हिज़्बुल्लाह की तरह हौसियों और अंसारुल्लाह की सहायता से यमन में सऊदी अरब की दक्षिणी सीमाओं पर नया हिज़्बुल्लाह ख़ड़ा करने की कोशिश की है।

यमन के विरुद्ध सऊदी गठबंधन के प्रवक्ता ने कहा है ईरान ने लेबनान के हिज़्बुल्लाह की तरह  हौसियों और अंसारुल्लाह की सहायता से यमन में सऊदी अरब की दक्षिणी सीमाओं पर नया हिज़्बुल्लाह ख़ड़ा करने की कोशिश की है।

यमन के विरुद्ध सऊदी गठबंधन के प्रवक्ता अहमद असीरी ने कहा है कि सऊदी गठबंधन में शामिल देश यमन में शांति वापस लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं!

अलयौमुल अख़बारिया न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने नॉर्वे में सऊदी अरब के दूतावास में आयोजित एक सम्मेलन में दावा किया कि ईरान का व्यवहार ही क्षेत्र में आतंकवाद और अशांति का कारण है।

असीरी ने कहाः ईरान ख़ुले आम कहता है कि वह लेबनान के हिज़्बुल्लाह का समर्थन करता है और उसने सऊदी अरब की दक्षिणी सीमा पर भी हौसियों की सहायता से इसी माडल की कॉपी करने की कोशिश की है।

असीरी ने आगे कहाः यह इस स्थिति में है कि विश्व समुदाय जानता है कि हिज़्बुल्लाह क्षेत्र में एक बहुत ही ख़तरनाक आतकंवादी संगठन है!

सऊदी अरब जो कि इस समय ज़ायोनी शासन के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की कोशिश में लगा हुआ है यहां तक की इस्राईली अधिकारी अरब-इस्राईल-अमरीकी गठबंधन की बात कह रहे हैं, वह लेबनान के हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी संगठन बता रहा है!

नई टिप्पणी जोड़ें