मलेशिया में सऊदी बादशाह की हत्या की कोशिश नाकाम

मलेशिया की पुलिस ने बताया है कि उसने सऊदी अरब के शासक के ख़िलाफ़ एक आतंकी कार्यवाही को नाकाम बना दिया।

मलेशिया की पुलिस ने बताया है कि उसने सऊदी अरब के शासक के ख़िलाफ़ एक आतंकी कार्यवाही को नाकाम बना दिया।

मलेशिया पुलिस के प्रमुख ख़ालिद अबू बक्र ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा है कि इस आतंकी साज़िश में यमन के चार लोगों समेत सात लोग शामिल थे और सुरक्षा बलों ने उन्हें फ़रवरी में ही गिरफ़्तार कर लिया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग आतंकी गुट दाइश से संपर्क में थे। मलेशिया पुलिस के प्रमुख ने बताया कि इन लोगों ने सऊदी नरेश की मलेशिया यात्रा के दौरान उन पर हमले का षड्यंत्र तैयार कर रखा था। उनके अनुसार इन लोगों को अपराध से पहले ही गिरफ़्तार कर लिया गया।

मलेशिया की पुलिस ने इससे पहले भी एक बयान में बताया था कि पकड़े गए लोगों में से एक मलेशिया और एक इंडोनेशिया का है और वे एक कार या ट्रक बम के माध्यम से बड़ा हमला करना और फिर वहां से फ़रार हो कर सीरिया में दाइश से जुड़ना चाहते थे। सूचना के अनुसार इन दोनों को 26 फ़रवरी को एक आतंकवाद विरोधी कार्यवाही के दिन गिरफ़्तार किया गया। इनमें से एक स्थानीय रेस्टोरेंट में बावर्ची है जबकि दूसरा छात्र है। सऊदी नरेश ने 26 फ़रवरी को ही मलेशिया की यात्रा आरंभ की थी।

 

नई टिप्पणी जोड़ें