पवित्र रौज़ो की सुरक्षा में शहीद होने वाले विदेशियोंं को नहीं दी जाएगी ईरानी नागरिकताः राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिवालय ने पवित्र रौज़ों की सुरक्षा करते हुए शहीद होने वालों के परिवार वालों को ईरानी नागरिकता दिए जाने की ख़बर को ग़लत बताया है।

टीवी शिया अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिवालय ने आज सोमवार को एक घोषणा पत्र जारी करके कहा हैः मीडिया में जारी कुछ ख़बरों के अनुसार जिस में शहीद और ईसारगरान फ़ाउंडेशन के एक अधिकारी के साक्षात्कार को आधार बताते हुए कहा गया था कि “राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने पवित्र रौज़ों की सुरक्षा में शहीद होने वालों के परिवार वालों को ईरानी नागरिकता दिए जाने की स्वीकृति दे दी है” के बारे में कहा है कि यह ख़बर सही नहीं है।

इस सचिवालय ने मीडिया से कहा है कि इस साक्षात्कार को मीडिया में बार बार न दिखाएं।

शहीद फ़ाउंडेशन के महासचिव आबदीन आबदी मुक़द्दम ने ख़ुरासाने रज़वी में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि आयतुल्लाह अलमुल हुदा के प्रस्ताव और देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की सहमति बनी है कि पवित्र रौज़ों की सुरक्षा करते हुए शहीद होने वाले विदेशी शहीदों के परिवार वालों को ईरान की नागरिकता प्रदान की जाएगी।

 

नई टिप्पणी जोड़ें