वहाबी प्रचारक सीरियाई विपक्ष महिला के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ़्तार + तस्वीर

नवर मालिक जिनको सीरिया में कट्टरपंथी गुटों का समर्थक माना जाता है को शनिवार की सुबह फ़रह अलतासी के बलात्कार और उत्पीड़न के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है

 

बेल्जियम के समाचार पत्र Hat Laatste Nieuws के अनुसार अल्जीरिया मूल के अनवर मालिक जिनको सीरिया में कट्टरपंथी गुटों का समर्थक माना जाता है को शनिवार की सुबह फ़रह अलतासी (सीरिया सरकार विरोधी गठबंधन का विवादास्पद चेहरा) के बलात्कार और उत्पीड़न के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है और चार्जशीट लगाने के बाद उनको आनतूर्प शहर के सेंट्रल जेल में डाल दिया गया है।

 

बेल्जियम के समाचार पत्र Hat Laatste Nieuws के अनुसार अल्जीरिया मूल के अनवर मालिक जिनको सीरिया में कट्टरपंथी गुटों का समर्थक माना जाता है को शनिवार की सुबह फ़रह अलतासी (सीरिया सरकार विरोधी गठबंधन का विवादास्पद चेहरा) के बलात्कार और उत्पीड़न के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है और चार्जशीट लगाने के बाद उनको आनतूर्प शहर के सेंट्रल जेल में डाल दिया गया है।

फ़्लैंडर्स जिला पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में ज़्यादा जानकारी नहीं दी है और कहा है कि छानबान के नवीनतम परिणामों के बारे में वह एक प्रेस कांफ़्रेस के माध्यम से सभी को बताएंगे।

मालिक लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं और फ्रांस में रहते हैं, सीरिया संकट के बीच 2012 में उनको अरब लीग की तरफ़ से सीरिया में संघर्ष विराम की निगरानी के लिए सीरिया भेजा गया था, लेकिन सीरिया के बहुत से प्रमुख सीरियाई विपक्षों इसी प्रकार हादिम मालेह के अनुसार अनवर मालिक ने क़तर की तरफ़ से 4 मिलयन डॉलर मिलने के बाद युद्ध ग्रस्त देश में शांतिपूर्ण राजनीतिक समाधान की कोशिशों को विफल करने के लिए अचानक अपने पद से इस्तिफ़ा दे दिया और तटस्थता की अपनी शपथ का उल्लंघन करते हुए अलवेसाल और अलअरबिया जैसे चैनलों भोंपू बन गया।

मालिक कि पिछले कुछ सालों के काले कारनामों के साथ उसके रिकार्ड में दाइश और अलनुस्रा फ़्रंट और मुजाहेदीन ख़ल्ख़ जैसे आतंकवादी संगठनों से पैसा प्राप्त करना भी जुड़ा हुआ है। पेरिस से छपने वाले समाचार पत्र लो कानार्ड आंतशना ने लिखा कि आतंकवादियों के बीच केवल एक भाषण के लिए मालिक को एक लाख यूरो मिला करते थे। दूसरी तरफ़ फ़्रांसीसी नागरिकता प्राप्त अनवर मालिक हमेशा वहाबी चैनल अलवेसाल में उपस्थित हुआ करता था और मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक्ता की आग भड़काया करता था।

 

नई टिप्पणी जोड़ें