अगर अमरीकी दूतावास क़ुद्स ले जाया गया तो दुनिया पर नर्क के दरवाज़े खुल जाएंगे

फ़त्ल आंदोलन ने कहा है कि अगर अमरीकी दूतावास के तेल अबीब से हटा कर अधिकृत क़ुद्स ले जाया गया तो क्षेत्र और दुनिया पर नर्क के द्वार खुल जाएंगे।

फ़त्ल आंदोलन ने कहा है कि अगर अमरीकी दूतावास के तेल अबीब से हटा कर अधिकृत क़ुद्स ले जाया गया तो क्षेत्र और दुनिया पर नर्क के द्वार खुल जाएंगे।

मआ फ़िलिस्तीन न्यूज़ एजेंसी के अनुसार फ़त्ह आंदोलन के प्रवक्ता ओसामा अलक़वासेमी ने अपने बयान में कहा हैः तेल अबीब से अधिकृत क़ुद्स (यरूशलेम) की तरफ़ अमरीकी दूतावास का स्थानांतरण क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए की जाने वाली तमाम कोशिशों पर पानी फेर देगा।

उन्होंने कहाः फ़लिसिस्तनी के संबंध में अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और प्रस्तावों के अनुसार पूर्वी क़ुद्स फ़िलिस्तीन की राजधानी है।

उन्होंने कहाः फ़त्ल आंदोलन और फ़िलिस्तीन की जनता इस प्रकार के कार्य की अनुमति नहीं देगे, यह इतिहास, धर्म, सांस्कृतिक मीरास और हमारे क़ानूनी अधिकारों की कुचलना है, और हम क़ुद्स और अपनी ज़मीन की रक्षा करेंगे चाहे उसके लिए हमें कोई भी क़ीमत क्यों न चुकानी पड़े।

इबरी भाषा के समाचार पत्र हाअर्तज़ ने भी लिखा था कि अमरीका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप अपने कार्यकाल के आरम्भिक दिनों में ही अमरीकी दूतावास को तेलअबीब से क़ुद्स स्थानांतरित कर देंगे।

 

नई टिप्पणी जोड़ें