हलब की आज़ादी तमाम आतंकवाद समर्थकों की हार हैः बशार असद

सीरिया के राष्ट्रपति ने आतंकवादियों से हलब की आज़ादी को सीरिया, ईरान औऱ रूस की जीत और आतंकवाद के समर्थक तमाम देशों की हार बताया है।

सीरिया के राष्ट्रपति ने आतंकवादियों से हलब की आज़ादी को सीरिया, ईरान औऱ रूस की जीत और आतंकवाद के समर्थक तमाम देशों की हार बताया है।

ईराने के विदेश मंत्री के अरबी और अफ़्रीक़ी देशों के सलाहकार हुसैन जाबेरी अंसारी ने आज सीरिया के राष्ट्रपति बशार असद से मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात में बशार असद ने कहाः आतंकवादियों से हलब की आज़ादी केवल सीरिया की जीत नहीं है बल्कि यह उस शख़्स की जीत है जो आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में साथ हैं विशेष कर ईरान और रूस।

उन्होंने कहाः हलब की आज़ादी सीरियन जनता के शत्रुओं की हार है जिन्होंने आतकंवाद को अपने लिए हथियार को तौर पर इस्तेमाल किया।

ईरान के विदेश मंत्री के सलाहकार ने भी कहा कि तेहरान सीरिया के साथ अपने संबंधों को और मज़बूत करना चाहता है और ईरान सीरिया के साथ आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में साथ खड़ा है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें