म्यांमार- मुसलमान होने के जुर्म में बच्चे को लगाया बिजली का करंट+ वीडियो

सोशल मीडिया यूज़र्स ने म्यांमार में एक अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमान बच्चे को करंट द्वारा प्रताड़ित किए जाने का दिल दहला देने वाला वीडियों शेयर किया है।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने म्यांमार में एक अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमान बच्चे को करंट द्वारा प्रताड़ित किए जाने का दिल दहला देने वाला वीडियों शेयर किया है।

टीवी शिया वतन न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमान का यह बच्चा म्यांमार में बिजली के करंट के केवल इसलिए प्रताड़ित किया जा रहा है कि वह एक मुसलमान का बच्चा है।

एक वीडियो में दिखता है कि एक बिना कपड़े के बच्चे को एक बेरहम व्यक्ति बहुत ही बेदर्दी के साथ बिजली के शाक दे रहा है, जिससे तड़पकर यह बच्चा अपने आप को बचाने की कोशिश करता है लेकिन उस बच्चे द्वारा बचने की सारी कोशिशें बेकार ही दिखाई देती हैं।

यह वीडियों एक बार फिर म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों की दयनीय स्थिति और उन पर किए जाने वाले अत्याचारों के दिखाती है जिसके बारे में आज पूरी दुनिया चुप हैं और इसी चुप्पी के साथ हज़ारों मुसलमान वहां मौजूद कट्टरपंथी बैद्धों और सेना के अत्याचारो का शिकार हो रहे हैं।

 

संलग्नीआकार
फ़ाइल muslims in myanmar2.56 मेगा बाइट

नई टिप्पणी जोड़ें