ईरान और सऊदी अरब में कौन ज़्यादा इस्लामी देखें तस्वीरों में

यूरोप संघ की विदेश नीति प्रमुख ने कुछ समय पहले ईरान और सऊदी अरब की यात्रा की और दोनों देशों के अधिकारियों से मुलाक़ात की लेकिन इस मुलाक़ात में दोनों देशों में इस प्रमुख के बिलकुल अलग पहनावे ने लोगों का ध्यान आकर्शित किया है।

यूरोप संघ की विदेश नीति प्रमुख ने कुछ समय पहले ईरान और सऊदी अरब की यात्रा की और दोनों देशों के अधिकारियों से मुलाक़ात की लेकिन इस मुलाक़ात में दोनों देशों में इस प्रमुख के बिलकुल अलग पहनावे ने लोगों का ध्यान आकर्शित किया है।

टीवी शिया यूरोप संघ की विदेश नीति प्रमुख फेडरिका मूग्रेनी अपनी इस यात्रा पर पहले ईरान पहुँची और वहां के अधिकारियों से मुलाक़ात के बाद वह सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ पहुँची और वहां के किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ और विदेश मामलों के सलाहकार मंत्रि नज़ार मदनी से मुलाक़ात और बातचीत की।

सऊदी अरब के समाचारों के अनुसार इस मुलाक़ात में क्षेत्रीय मुद्दों विशेषकर सीरिया और यमन की जंग पर बातचीत हुई।

सऊदी अरब जाने से दो दिन पहले मूग्रेनी तेहरान गई थी और वहां उन्होंने राष्ट्रपति हसन रूहानी औऱ विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ से इसी प्रकार की मुलाक़ात की थी।

जैसा की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जिस समय इस यूरोपीय विदेश नीति प्रमुख ने ईरानी आधिकारियों से मुलाक़त की थी तो वह इस्लामी पहनावे के साथ और सर ढके हुए थे लेकिन यही मूग्रेनी जब अपने आप को इस्लाम का ठेकेदार और सारे दुनिया के मुसमलानों का रखवाला कहने वाले सऊदी अरब में जाती है तो न कोई इस्लामी पहनावा है और न ही कोई हिजाब।

इन तस्वीरों से ही दोनों देशों में कहा पर इस्लाम पाया जाता है और कौन इस्लाम का सही परचमदार है इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है और यह भी पता चलता है कि सऊदी अरब के अधिकारी मुसलमानों के धोखा देने के लिए इस्लाम का दिखावा तो कर सकते हैं लेकिन उनका वास्तव में इस्लाम से कोई लेनादेना नहीं है।

ईरान और सऊदी अरब में कौन ज़्यादा इस्लामी देखें तस्वीरों में
ईरान और सऊदी अरब में कौन ज़्यादा इस्लामी देखें तस्वीरों में
ईरान और सऊदी अरब में कौन ज़्यादा इस्लामी देखें तस्वीरों में
ईरान और सऊदी अरब में कौन ज़्यादा इस्लामी देखें तस्वीरों में

नई टिप्पणी जोड़ें