मक्के पर मीज़ाईल हमला सऊदी अरब का झूठ हैः ब्रिटिश विदेश मंत्रालय

ब्रिटेन ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि यमन की तरफ़ से मक्के पर मीज़ाईल हमले का सऊदी अरब का दावा झूठा है।

ब्रिटेन ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि यमन की तरफ़ से मक्के पर मीज़ाईल हमले का सऊदी अरब का दावा झूठा है।

ब्रिटेन/ ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने रविवार को जारी अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि 27 अक्तूबर को यमन की तरफ़ से जो मीज़ाईल दाग़ा गया था उसका निशाना जद्दह का मलिक अब्दुल अज़ीज़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा था।

ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से यमन और सऊदी अरब की सीमा पर जाने से रोका है और कहा है कि इन सीमाओं से कम से कम 80 किलोमीटर की दूरी बनाए रखें।

ब्रिटेन की तरफ़ से जारी यह आधिकारिक बयान दिखाता है कि सऊदी अरब का मक्के पर हमले का दावा सरासर झूठ, जिसमें सऊदी अरब ने दावा किया था कि यमन ने बरकार 1 मीज़ाईल से मुसलमानों के पवित्र शहर मक्के को निशाना बनाने की कोशिश की है।

यमन की सेना और स्वंयसेवी बलों ने सऊदी अरब के सैन्य ठिकानों पर इस मीज़ाईल से हमला करके दो साल से जारी युद्ध में पहली बार यह दिखाया है कि उनके पास वह मीज़ाईल भी है जो सऊदी अरब की आर्थिक राजधानी जद्दह को निशाना बना सकते हैं।

 

नई टिप्पणी जोड़ें