पत्नी को काटने वाले सऊदी पति को अदालत ने दी यह सज़ा

एक सऊदी पति जिसने अपनी पत्नी को दांतों से काटा था को वहां की अदालत ने भयानक सज़ा दी है।

एक सऊदी पति जिसने अपनी पत्नी को दांतों से काटा था को वहां की अदालत ने भयानक सज़ा दी है।
टीवी शिया सऊदी अरब के अलवतन समाचार पत्र ने लिखा, रियाज़ शहर की अदालत ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने और उसको दांतों से काटने के एक आरोपी को तीन दिन की जेल और 30 कोड़े मारे जाने की सज़ा सुनाई है।
जज ने पत्नी को यह अनुमित दी है कि वह सज़ा दिए जाने के समय वहां उपस्थित रहे, यह सऊदी अरब के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी महिला को इस बात की अनुमति दी गई है कि वह मुजरिम को सज़ा दिए जाने के समय वहां मौजूद रहे।
समाचार पत्र के अनुसार जिस समय इस महिला को अस्पताल लाया गया था तब वह मानसिक रूप से बुरी हालत में थी, उसके बांए कंधे पर दांतों से काटे जाने के गहरे घाव थे जिन से खून निकल रहा था, और उसके पूरे शरीर पर मारपीट किए जाने के निशान बने हुए थे।
आरोपी पति ने अपने बचाव में जज के सामने कहा था कि वह अत्यधिक क्रोध की बीमारी से जूझ रहा है और उसे नहीं पता है कि उसने अपनी पत्नी के साथ ऐसा कैसे कर दिया।

 

नई टिप्पणी जोड़ें