रूसी और मिस्री सैनिकों ने पढ़ी नमाज़े जमाअत + तस्वीरें

रूस और मिस्र के पैराट्रूपर्स ने एक संयुक्त अभ्यास के दौरान एक साथ नमाज़े जमाअत पढ़ी।

रूस और मिस्र के पैराट्रूपर्स ने एक संयुक्त अभ्यास के दौरान एक साथ नमाज़े जमाअत पढ़ी।

टीवी शिया रूसिया अलयौम के अनुसार यह नमाज़े जमाअत मिस्र के इस्कंदरिया शहर में पढ़ी गई।

रूसी पैराट्रूपर्स के इमामे जमाअत अली हज़रा शम्सुद्दीन ने संवाददाताओं को बतायाः मिस्री सोंच भी नहीं सकते थे कि रूसी सैन्य बलों के साथ एक इमाम जमाअत भी है।

उन्होंने कहाः रूसी सेना के कुछ सैनिक मुसलमान हैं जो नमाज़ पढ़ते हैं।

उन्होंने कहाः संयुक्त अभियान के महत्वपूर्ण चरण से पहले हमने जमाअत से नमाज़ पढ़ी, नमाज़ सैनिकों को मनोबल को बढ़ाती है और उनको कठिनाइयों से लड़ने की सीख देती है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें