हिज़्बुल्लाह अब भी इस्राईल के लिए सबसे बड़ा ख़तरा हैः यहूदी विश्लेषक

ज़योनी अख़बार के वरिष्ठ सुरक्षा विश्लेषक मआरयू ने हिज़्बुल्लाह की बढ़ती शक्ति के प्रति इस्राईल की चिताओं को बयान करते हुए कहा है कि हिज़्बुल्लाह अब एक सेना के रूप में बदल चुका है और यह इस्राईल के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है।

ज़योनी अख़बार के वरिष्ठ सुरक्षा विश्लेषक मआरयू ने हिज़्बुल्लाह की बढ़ती शक्ति के प्रति इस्राईल की चिताओं को बयान करते हुए कहा है कि हिज़्बुल्लाह अब एक सेना के रूप में बदल चुका है और यह इस्राईल के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है।

उन्होंने कहाः हिज़्बुल्लाह के पाए ऐसे हथियारों के गोदाम हैं जिनमें एक लाख के क़रीब मीज़ाइल मौजूद हैं जिनमें से कुछ की मारक क्षमता 250 किलोमीटर से अधिक है और जो सैकड़ों किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ ले जाने में सक्षम हैं हिज़्बुल्लाह अपने इन मीज़ाइलों से इस्राईल के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकता है इन मीज़ाइलों के बाद इस्राईल के बिजली संयंत्र, दमूना के परमाणु संयंत्र, गोरियून एयरपोर्ट, सैन्य एयरपोर्ट और दूसरी स्ट्रैटेजिक महत्व वाले स्थान हिज़्बुल्लाह के निशाने पर होंगे।

इससे पहले इस्राईल के राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों ने भी माना था कि लेबनान के साथ होने वाली तीसरी जंग आसान नहीं होगी और यह जंग इस्राईल के इंटी मीज़ाइल सिस्टम की एक कड़ी परीक्षा होगी

इस विश्लेषक ने आगे कहाः हिज़्बुल्लाह के पास ज़मीन से दरिया में मार करने वाली मीज़ाइलें है और इसके साथ साथ यह संगठन वायु रक्षा प्रणाली और इलेक्ट्रानिक युद्ध के बारे में बहुत ही दक्ष है।

वह आगे कहते हैं: इस समय हिज़्बुल्लाह के पास 40 हज़ार से अधिक सिपाही हैं और सीरिया के युद्ध ने हिज्बुल्लाह की युद्ध के मैदान में कार्य प्रणाली और दक्षता को कही अधिक बढ़ा दिया है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें