न्यूयार्क के इतिहास में पहली बार माडल्स ने पहना हेजाब + तस्वीरें
एक ऐतिहासिक घटना में इन्डोनेशिया की प्रसिद्ध डिज़ाइनर ने न्यूयार्क में पहली बार इस्लामिक फैशन शो का आयोजन किया जिसमें सारी माडल्स ने इस्लामी हेजाब पहन रखा था।
अलआलम से प्राप्त समाचार के अनुसार इन्डोनेशिया के प्रसिद्ध डिज़ाइनर अनीसा हसीबूवान ने न्यूयार्क के इतिहास में पहली बार एक इस्लामिक फैशन शो का आयोजन किया जिसमें सारी माडल्स ने इस्लामी हेजाब पहन रखा था।
सीएनएन के अनुसार इस मुसलिम डिज़ाइनर का आडियन्स ने खड़े हो कर सम्मान किया।