मानवाधिकार का ढिंढोरा पीटने वाले अमरीका में जारी है अश्वेतों की हत्या

अमरीका में अश्वेत प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध पुलिस की बर्बरता थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को भी एक श्वेत पुलिसकर्मी ने एक 18 वर्षीय युवा मार्टिन एंटोनियो को गोली मार दी।

अमरीका में अश्वेत प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध पुलिस की बर्बरता थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को भी एक श्वेत पुलिसकर्मी ने एक 18 वर्षीय युवा मार्टिन एंटोनियो को गोली मार दी।

मध्य अमरीका के मिज़ोरी राज्य में बर्कले के उपनग्रीय क्षेत्र सेंट लुई में इस घटना के बाद उत्तेजित प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से झड़पों की सूचना मिली है। बर्कले के मेयर थ्युडर हास्किन्स ने एक बयान जारी करके तनाव कम करने की कोशिश की है कि बुधवार को हुई घटना और फ़र्गूसन घटना में स्पष्ट अंतर है जिसमें एक गोरे पुलिस अधिकारी ने निहत्थे युवा माइकल ब्राउन को छह गोलियां मारकर मौत की नींद सुला दिया था।

बर्कले फ़र्गूसन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां ब्राउन की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन फूट पड़े थे जो कई हफ़्तों तक जारी रहे और अमरीका भर में फैल गए।

पुलिस का कहना है कि एक गैस स्टेशन पर तलाशी के दौरान एक पुलिसकर्मी को दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए, उनमें से एक ने पुलिसकर्मी की ओर बंदूक़ तान ली, जिसके कारण कर्मी ने तीन राउंड फ़ायर किए जबकि दूसरा व्यक्ति घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ।

पुलिस के इस बयान के विपरीत मार्टिन की मां ने पत्रकारों को बताया कि उनके बेटे की साथी लड़की ने घटना के बारे में जो तथ्य बयान किए हैं वह बिल्कुल भिन्न हैं। उन्होंने बताया कि दोनों एक स्टोर में थे, जहां वह पैदल गए थे, जब वे वहां टहल रहे थे तो शायद मार्टिन ने कुछ कह दिया जिस पर पुलिसकर्मी ने गोली चला दी।

नई टिप्पणी जोड़ें