दाइश ने ली काबुल धमाके की ज़िम्मेदारी

आतंकवादी गुट दाइश ने बुधवार को काबुल में होने वाले विस्फोटों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

 

बुधवार की सुबह अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में तीन भीषण विस्फोट हुए जिनमें कम से कम 5 लोग मारे गए और 90 से अधिक घायल हो गए।  यह विस्फोट काबुल में एक सैनिक अस्पताल के निकट हुए।  जिस स्थान पर विस्फोट हुए हैं वह काबुल का डिप्लोमैटिक एरिया कहा जाता है जहां दूतावास स्थित हैं।

मीडिया के अनुसार राजधानी काबुल में स्थित सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल के बाहर एक बम धमाका हुआ, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकियों ने हॉस्पिटल की छठी मंजिल के एक हिस्से पर कब्जा जमा लिया है. अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि हमलावरों ने पहले गेट पर धमाका किया और फिर गोलियां दागते हुए अस्पताल के अंदर घुस गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैन्य अस्पताल को चार आत्मघाती हमलावरों ने निशाना बनाया।  एक ने मुख्य द्वार पर खुद को उड़ा लिया जबकि अन्य चार अस्पताल में घुस गए।

 

नई टिप्पणी जोड़ें