हमास और हिज़्बुल्लाह लीडरों की हत्या के लिए इस्राईल रच रहा है यह साज़िश

इस्राईल के क्षेत्रीय सहयोग के उपमंत्री का कहना है कि इस्राईली सेना, लेबनान के हिज़्बुल्लाह और फ़िलिस्तीन के हमास संगठनों के नेताओं की हत्या के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है।

अय्यूब क़रा ने, जो ज़ायोनी प्रधानमंत्री बेनयामिन के नज़दीकी समझे जाते हैं, बताया है कि इस्राईल की सेना एेसे रोबोट तैयार कर रही है जो हमास और हिज़्बुल्लाह के नेताओं की हत्या करेंगे और अगले एक से तीन साल में "लड़ाकू रोबोट" तैयार कर लिए जाएंगे। उन्होंने इसी के साथ यह दावा भी किया कि ये रोबोट, हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह को लेबनान में और हमास के नेताओं की ग़ज़्ज़ा पट्टी की सुरंगों के अंदर घुस कर हत्या कर सकते हैं।

इस्राईल के क्षेत्रीय सहयोग के उपमंत्री ने भूमिगत सुरंगों में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं से लड़ाई में ज़ायोनी शासन की निरंतर पराजयों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि (ग़ज़्ज़ा पट्टी और लेबनान के पिछले युद्धों में) हमारे सैनिकों के साथ जो कुछ हुआ उसके बाद मैं कभी भी उन्हें ग़ज़्ज़ा पट्टी या लेबनान के अंदर नहीं देखना चाहता बल्कि चाहता हूं कि वे सिर्फ़ सीमा पर तैनात रहें। अय्यूब क़रा ने कहा कि हम एेसे रोबोट ग़ज़्ज़ा पट्टी में भेज सकते हैं जो हमास के साथ आमने-सामने की लड़ाई कर सकें। इन रोबोट्स को दूर से नियंत्रित किया जाएगा और ये एेसी विशेष धातु से बने होंगे कि उन पर गोली का कोई असर नहीं होगा। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही यह तकनीक, इस्राईली सेना के हवाले कर दी जाएगी, बस एक से तीन साल हमें इंतेज़ार करना पड़ेगा।

 

नई टिप्पणी जोड़ें