सऊदी अरब के विदेशमंत्री अचानक पहुँचे इराक़, प्रधानमंत्री से की मुलाक़ात

सऊदी अरब के विदेश मंत्री अचानक बग़दाद पहुँच गए, उन्होंने इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अल एबादी के साथ मुलाक़ाद में उनका देश इराक़ के आज़ाद हो चुके इलाक़ों में शांति व स्थिरता स्थापित करने में सहायता करने के लिए तैयार करे।

इराक़ी सूत्रों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आदिल अलजबीर ने इराक़ी बलों द्वारा दाइश के विरुद्ध हालिया विजय पर मुबारकबाद दी और कहा हैकि आज़ाद हो चुके इलाक़ों में शांति की स्थापना के लिए उनका देश सहायता करने को तैयार है।

सूमरिया न्यूज़ एजेंसी की वेबसाइट के अनुसार, प्रधानमंत्री आफ़िस की तरफ़ से जारी घोषणा पत्र में कहा गया है कि अदिल अलजबीर ने यह बातें प्रधानंत्री के साथ मुलाक़ात में कहीं हैं।

इस घोषणा पत्र में आया है कि इस मुलाक़ात में दोनो पक्षों ने दिर्पक्षीय संबंधों को मज़बूत बनाने, हर क्षेत्र में इन संबंधों को बढ़ाए जाने के तरीक़ों, आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध युद्ध और पश्चिमी मूसिल की हालिया जीत पर बात चीत की है।

अल्लेखनीय है कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदिल अलजबीर आज शनिवार को अघोषित यात्रा  में आज बग़दाद पहुँच गए और इराक़ के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए हैदर अल एबादी के दफ़्तर पहुँच गए।

 

नई टिप्पणी जोड़ें