यहूदी मस्जिदु अक़्सा गिराने लेकिन मुसलमान यहूदी क़ब्रिस्तान की मरम्मत में लगे

अमरीका के सेंट लुइस में अमरीकी मुसलमान एक ख़ास कैंपेन पर काम कर रहे हैं और यह कैंपेन है एक यहूदी कब्रिस्तान की मरम्मत का.

अमरीका के सेंट लुइस में अमरीकी मुसलमान एक ख़ास कैंपेन पर काम कर रहे हैं और यह कैंपेन है एक यहूदी कब्रिस्तान की मरम्मत का.

सोमवार को मिसूरी के सेंट लुइस शहर स्थित एक यहूदी कब्रिस्तान में करीब 170 हेडस्टोन क्षतिग्रस्त हो गए थे. स्थानीय प्रशासन ने इसे 'यहूदी समुदाय को निशाना बनाते हुए किया गया हमला' बताया था.

इसी बीच अमरीकी मुसलमानों ने यहूदियों के इस कब्रिस्तान के पुनर्निर्माण का जिम्मा उठाया. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब बीस हज़ार डॉलर का फंड एकत्र करने का टार्गेट बनाया था.

अमरीकी मुसलमानों ने इस परियोजना की दिल ख़ोलकर सराहना की और करीब तीन हज़ार लोगों ने मिलकर 85,000 डॉलर से ज्यादा का फंड प्रदान किया. यह फंड मरम्मत की लागत के लिए बनाए गए टार्गेट से करीब चार गुना बताया गया है.

अमरीका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी बुधवार को सेंट लुइस स्थित इस कब्रिस्तान का दौरा करने पहुंचे थे.

पेंस ने कहा, "इस बर्बर घटना की कड़ी निंदा होनी चाहिए. जिन्होंने भी यह किया है, उसे हम एक नीच हरकत कहेंगे."

अमरीका के मुस्लिम संगठनों ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. नॉर्थ अमरीकी इस्लामिक सोसायटी के अध्यक्ष अज़हर अज़ीज़ ने अपने बयान में कहा कि वे इस वक्त में यहूदियों के साथ हैं. साथ ही कब्रिस्तान के पुनर्निर्माण में वो यहूदी समुदाय की मदद करेंगे.

उल्लेखनीय है कि इस्राईल में ज़ायोनी विचारधारा वाले यहूदी लगातार फ़िलिस्तीन के मुसलमानों पर अत्याचार करते हुए मस्जिदुल अक़्सा को गिराने की साज़िशें रच रहे हैं।

 

नई टिप्पणी जोड़ें