ज़ायोनी अत्याचारों से पीड़ित फ़िलिस्तीनियों का समर्थन होना चाहिए

संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा कि फ़िलिस्तीनी जनता दुनिया में सबसे से अधिक अत्याचार ग्रसत है इसीलिए उनका भरपूर समर्थन किया जाना चाहिए।

संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा कि फ़िलिस्तीनी जनता दुनिया में सबसे से अधिक अत्याचार ग्रसत है इसीलिए उनका भरपूर समर्थन किया जाना चाहिए।

उन्होंने मंगलवार को तेहरान में छठी अंतर्राष्ट्रीय फ़िलिस्तीन कांफ़्रेंस में भाषण देते हुए कांफ़्रेंस में शामिल होने पर दुनिया के विभिन्न देशों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम एक एेसे चरण से गुज़र रहे हैं कि जब फ़िलिस्तीन की अत्याचार ग्रस्त जनता बहुत अधिक अत्याचार सहन कर ही है और ज़ायोनी शासन ने अत्याचार ग्रस्त फ़िलिस्तीनियों पर अपना दबाव बढ़ा दिया है। 

उनका कहना था कि अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों की अनदेखी करने वाले इस्राईल ने अपनी संसद में बिल पास करा के ज़ायोनी कालोनियों के निर्माण में वृद्धि कर दी है।

ज्ञात रहे कि तेहरान में छठीं अंतर्राष्ट्रीय फ़िलिस्तीन कांफ़्रेंस मंगलवार की सुबह वरिष्ठ नेता के संबोधन से आरंभ हुई। इस कांफ़्रेंस में दुनिया के 80 देशों के प्रतिनिधि उपस्थित हैं।

 

नई टिप्पणी जोड़ें