इस्राईली अदालत का कारनामा, सर में गोली मारने वाले को 18 महीने की सजा!

एक फ़िलिस्तीनी के सर में सीधे गोली मारने वाले हत्यारे ज़ायोनी सैनिक को आज इस्राईल की एक अदालत ने 18 महीने की सज़ा सुनाई है।

मार्च 2016 को फ़िलिस्तीनी लड़के अब्दुल फ़त्ताह अलशरीफ़ (जो इस्राईली सैनिकों पर हमला करने में घायल हो कर ज़मीन पर पड़ा था) की अलूर आज़ारया ने गोली मार हत्या कर दी। इस सैनिक का यह अपराधिक कार्य ज़ायोनी शासन के क़ानून के अनुसार भी अपराध है।

इस ज़ायोनी सैनिक पर मुक़द्दमा चलाए जाने और कई चरणों की सुनवाई के बाद उसको हत्या को दोषी पाया गया।

जज ने कहा कि आज़ारया ने सैन्य आदेशों का उल्लंघन किया और घायल पड़े फ़िलिस्तीनी जब कि वह इस्राईली सैनिक के लिए ख़तरा भी नहीं था की सर में गोली मारी है।

इस्राईली अदालत का यह अन्यायपूर्ण फ़ैसला उस समय आया है कि जब ज़ायोनी सैनिक बिना की दया के फ़िलिस्तीनी लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं और सड़कों पर फ़िलिस्तीनियों की हत्या कर देना इस्राईल के लिए आम बात है, लेकिन अदालत के इस फ़ैसले से ऐसा लगता है कि यह नाजायज़ शासन अपना रूप बदलना चाहता है।

फ़िलिस्तीन की पहले और दूसरे इन्तिफ़ादा फ़िलिस्तीनियों की हत्या बहुत बढ़ गई थी लेकिन जब से इस्राईल का गठन हुआ है फ़िलिस्तीनियों की किसी न किसी रूप में हत्या जारी है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें