ईरान ने सूक्ष्म बिदु तक को भेद देने वाले राकेट का परिक्षण किया

थल सेना का तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास का पहला चरण ईरान के मरकज़ी प्रांत में आरम्भ हो गया है

थल सेना का तीन दिवसीय सैन्य अभ्यास का पहला चरण ईरान के मरकज़ी प्रांत में आरम्भ हो गया है

ईरानी क्रांति की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के थल सेना का तीन दिवसीय अभ्यास पैग़म्बरे आज़म के नाम और  “शक्ति एवं सुरक्षा” के नारे के साथ और “या रसूलुल्लाह” कोड के साथ आज सुबह तोपख़ाने, रक्षा प्रणाली, ड्रोन, पैदल सेना की उपस्थिति के साथ ईरान के कवीर मरकज़ी प्रांत में आरम्भ हो गया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस अभ्यास के पहले चरण में शत्रु के ठिकानों को उन्नत स्मार्ट और बिंदू तक को भेद सकने वाले विभिन्न रॉकेट से निसाना बनाया गया।

तस्नीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पैग़म्बरे आज़म नाम का यह रक्षा-सुरक्षा अभ्यास थल सेना की 11 बलाटिलनों की अपस्थिति में बुधवार तक जारी रहेगा, और उसमें विशेष बल अपनी जानकारियों और रक्षा तैयारियों और किसी भी प्रकार के शत्रु से मुक़ाबला करने की अपनी तैयारियों को दिखाएंगे।

 

नई टिप्पणी जोड़ें