मुसलमानों को रोकने वाले अमरीकियों इराक़ से निकल जाओः मुक़तदा सद्र

इराक़ में सद्र धड़े के प्रमुख ने ट्रम्प सरकार की ओर से कई मुस्लिम देशों के नागरिकों को वीज़ा जारी करने पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

इराक़ में सद्र धड़े के प्रमुख ने ट्रम्प सरकार की ओर से कई मुस्लिम देशों के नागरिकों को वीज़ा जारी करने पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

मुक़्तदा सद्र ने इराक़ सहित उन सभी देशों से अमरीकियों को फ़ौरन निकाल बाहर करने की मांग की है जिनके नागरिकों को डोनल्ड ट्रम्प के आदेश पर अमरीका में प्रवेश से रोका जा रहा है। इससे पहले इराक़ के स्वयं सेवी बल ने भी मांग की थी कि अमरीकियों को इराक़ में घुसने न दिया जाए और जो अमरीकी इराक़ में हैं उन्हें निकाल बाहर किया जाए। यह ऐसी स्थिति में है कि जब शनिवार को इराक़ के सांसदों ने बल देकर कहा था कि इस बात की अधिक संभावना है कि इराक़ की सरकार, ट्रम्प के आदेश पर प्रतिक्रिया दिखाए और अमरीकियों को इराक़ में प्रवेश की अनुमति न दे।

ज्ञात रहे कि अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने सीरिया, ईरान, इराक़, यमन, सूडान, सोमालिया, लीबिया व यमन के नागरिकों पर अगले 90 दिनों तक अमरीका में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें