तवस्सुल का विरोध करने वालों ने ईरान के विरुद्ध ट्रंप का दामन थामा

सऊदी अरब के वहाबी विचारधारा रखने वाले और तवस्सुल को शिर्क मानने वाले विदेश मंत्री ने अमरीका ने नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सऊदी अरब के संबंधों के प्रति आशा जताई है।

सऊदी अरब के वहाबी विचारधारा रखने वाले और तवस्सुल को शिर्क मानने वाले विदेश मंत्री ने अमरीका ने नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सऊदी अरब के संबंधों के प्रति आशा जताई है।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदिल अलजबीर ने पेरिस में संवाददाताओं के बात करते हुए कहा कि सऊदी अरब के सरकार अमरीका ने नए राष्ट्रपति ट्रंप को आशावादी निगाहों से देखती है क्योंकि हर क्षेत्र में दोनों देशों के हित एक जैसे हैं।
इसी प्रकार अदिल अलजबीर ने अमरीका ने नए राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ़ से "दुनिया में अमरीकी प्रभाव को बढ़ाए जाने, दाइश को समाप्त करना और, ईरान पर कंट्रोल" के बयानों का स्वागत किया है।

सऊदी अरब के विदेशमंत्री ने सऊदी अरब और ईरान के अंधकारमयी संबंधों के बारे में कहाः संबंध बहाल करने के लिए ईरान को अपनी शत्रुतापूर्ण पालीसियों को बदलना होगा।

नई टिप्पणी जोड़ें