दाइश के विरुद्ध जारी अभियान का ताज़ा घटनाक्रम, मूसिल यूनिवर्सिटी कराई आज़ाद

इराक़ी बलों ने आतंकवादियों के विरुद्ध मूसिल की आज़ादी के अभियान में बड़ी कार्यवाही करते हुए मूसिल शहर के एक बड़े भाग को आज़ाद करा लिया है और इस अभियान के आरम्भ से अब तक पहली बार इस शहर के दाहिने तट पर पहुँचने में कामयाब रहे हैं।

इराक़ी बलों ने आतंकवादियों के विरुद्ध मूसिल की आज़ादी के अभियान में बड़ी कार्यवाही करते हुए मूसिल शहर के एक बड़े भाग को आज़ाद करा लिया है और इस अभियान के आरम्भ से अब तक पहली बार इस शहर के दाहिने तट पर पहुँचने में कामयाब रहे हैं।

इराक़ के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया है कि इराक़ी बलों के दाहिने तट पर पहुँचने के साथ ही अलअक़ीक़ी पुल के पास स्थित दाइश की सुरक्षा चौकियां ध्वस्त कर दी गई हैं।

इस सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर स्पोर्टनिक साइट को बताया है किः इराक़ी बल दाहिने तट पर मूसिल के केन्द्र के क़रीब पहुंच चुके हैं।

इससे पहले नैनवा स्वंयसेवी बलों के प्रवक्ता महमूद अलसूरजी ने भी कहा था कि आतंकवाद विरोधी दस्ते ने दाइश को अलकफ़ाआत में पूरी तरह से समाप्त कर दिया है और मूसिल यूनिवर्सिटी के साथ साथ एक फैक्ट्री को आज़ाद करा लिया गया है

 

नई टिप्पणी जोड़ें