ईरान के पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर सऊदी अरब को अफ़सोस नहीं

ईरान के पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर सऊदी अरब को अफ़सोस नहीं

ईरान के पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर सऊदी अरब को अफ़सोस नहीं

ऐसे समय में कि जब ज़्यादातर अरब देशों और ख़ास तौर पर फ़ार्स की खाड़ी के तटवर्ती देशों ने ईरान की इस्लामी क्रान्ति हित संरक्षक परिषद के अध्यक्ष आयतुल्लाह हाशेमी रफ़सन्जानी के देहान्त पर संवेदना व्यक्त की और शोक संदेश भेजे, केवल सऊदी अरब ही ऐसा देश है जिसने उनके निधन पर शोक संदेश नहीं भेजा।

कुवैत, क़तर, संयुक्त अरब इमारात, ओमान व बहरैन वे अरब देशों में हैं जिनके राष्ट्राध्यक्षों व अधिकारियों ने आयतुल्लाह हाशेमी रफ़सन्जानी के देहान्त पर ईरानी सरकार व अधिकारियों को संवेदना प्रस्तुत की है।

आयतुल्लाह हाशेमी रफ़सन्जानी उन लोगों में थे जो हमेशा यह चाहते थे कि फ़ार्स खाड़ी के अरब देशों के साथ ईरान के संबंध अच्छे रहें।  इसके लिए उन्होंने बहुत प्रयास भी किये थे।  इसके अलावा सऊदी अधिकारियों के साथ आयतुल्लाह रफ़सन्जानी के अच्छे संबंधों के दृष्टिगत इस बात की उम्मीद थी कि उनके देहान्त पर सऊदी अरब, कम से कम उनके परिजनों व ईरानी सरकार को संवेदना प्रस्तुत करेगा।

 

नई टिप्पणी जोड़ें