वहाबी सऊदी अरब की नज़र में बच्चों का ख़ून भी है जाएज़

सऊदी अरब के युद्ध विमानों ने एक बार फिर यमन के एक स्कूल को निशाना बनाकर बेगुनाह मासूम बच्चों को उनके अपने ही ख़ून में रंग दिया है।

सऊदी अरब के युद्ध विमानों ने एक बार फिर यमन के एक स्कूल को निशाना बनाकर बेगुनाह मासूम बच्चों को उनके अपने ही ख़ून में रंग दिया है।

यमन- टीवी शिया- सऊदी अरब के युद्ध विमानों ने यमन की राजधानी सनआ के उत्तर पश्चिम में एक स्कूल पर बमबारी की है जिसमें 8 विद्यार्थी शहीद और 15 घायल हुए हैं।

सऊदी अरब के विमानों ने स्कूल पर उस समय बमबारी की है जब सुबह के समय विद्यार्थी अभी स्कूल आ ही रहे थे, मारे जाने वाले विद्यार्थियों में 12 और 13 साल की दो लड़कियां हैं।

इस हमले में स्कूल के प्रिंसपल की भी मौत हुई है।

वहाबी विचारधारा रखने वाले सऊदी अरब ने दो साल से अधिक समय से यमन पर बर्बरता पूर्ण हमले जारी कर रखे हैं और बेगुनाह मुसलमानों को उनके अपने ही ख़ून में रंग रहा है

 

नई टिप्पणी जोड़ें