सुन्नी मुफ़्ती ने इराक़ में ईरान की भूमिका की तारीख़ की

इराक़ के सुन्नी मुफ़्ती महदी अलसमीदई ने इराक़ी प्रतिरोधी गुटों जैसे हिज़्बुल्लाह इराक़ की तारीफ़ करते हुए दूसरे देशों के विपरीत इराक़ में ईरान की भूमिका को रचनात्मक बताया।

इराक़ के सुन्नी मुफ़्ती महदी अलसमीदई ने इराक़ी प्रतिरोधी गुटों जैसे हिज़्बुल्लाह इराक़ की तारीफ़ करते हुए दूसरे देशों के विपरीत इराक़ में ईरान की भूमिका को रचनात्मक बताया।

टीवी शिया इराक़/ इराक़ के सुन्नी मुफ़्ती महदी अलसमीदई ने हिज़्बुल्लाह इराक़ के राजनीतिक विभाग की तरफ़ से उनकी मुलाक़ात को गए एक प्रतिनिधि मंडर के साथ मुलाक़त में इराक़ के प्रतिरोध को देश के लिए गर्व बताया।

न्यूज़ एजेंसी के अनुसार हिज़्बुल्लाह इराक़ के साथ उनकी यह मुलाक़ात उस समय हुई है कि जब इराक़ में सक्रिय आतंकवादी गुटों द्वारा इस सुन्नी मुफ़्ती पर जानलेवा हमला नाकाम रहा था।

इस मुलाक़ात में प्रतिनिधि मंडल ने महदी अलसमीदई से मुलाक़ात पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहाः जिस प्रकार हमले जियाले तकफ़ीरी टोले के मुक़ाबले में हथियारों के साथ खड़े हैं उसी प्रकार आप अपनी सोंच और विचारधारा के साथ उन से लड़ रहे हैं

महदी अलसमीदई ने कहाः हमें उस इस्लाम पर गर्व है जिसकी प्रतिरोध और हिज्बुल्लाह इराक़ सुरक्षा कर रहे हैं। इसी प्रकार हम इराक़ में ईरान के रचनात्कम भूमिका को भी कभी भुला न सकेंगे जब कि दूसरे देश ऐसा न कर सके।

 

नई टिप्पणी जोड़ें