बग़दाद का आतंकी धमाका, दाइश द्वारा क़ुरआन और सुन्नत की हत्या + तस्वीरें

इराक़ की राजधानी बग़दाद में होने वाले धमाकों की ज़िम्मेदारी आतंकवादी संगठन दाइश ने ली है।

इराक़ की राजधानी बग़दाद में होने वाले धमाकों की ज़िम्मेदारी आतंकवादी संगठन दाइश ने ली है।

टीवी शिया, बग़दाद अभियान के प्रवक्ता सअद मोअन ने बतायाः विस्फोटक बेल्ट पहने दो आतंकवादियों ने आज अपने आप को अलसन्क क्षेत्र में धमाके से उड़ा लिया, जिसमें 21 लोगो की मौत और 40 घायल हुए हैं।

अपने आप को सल्फ़ी यानी सच्चे सहाबियों का पैरोकार बताने वाले इन वहाबियों ने “जिसने एक इंसान की हत्या की यह वैसा ही है जैसे उसने सारे इंसानों की हत्या की” आयत न सुनने के साथ साथ पहले ख़लीफ़ा अली का यह कथन भी नहीं सुना जिसमें आप ने फ़रमाया हैः लोग दो तरह के होते हैं एक धर्म में तुम्हारे जैसे (तुम्हारे धर्म वाले) और दूसरे इंसानियत में तुम्हारे जैसे। (तुक को किसी पर भी जुल्म करने का अधिकार नहीं है)

 

वहाबियत
वहाबियत
वहाबियत

नई टिप्पणी जोड़ें