आतंकवादियों और सरकार के अधर में लटके समझौते के बीच बर्फ में ठिठुरते सीरिया के दो शिया गाँव + तस्वीरें

सीरिया के दो शियाँ बहुत गाँव फौआ व कफरिया जो पिछले कई सालों से आतंकवादियों से घिरे थे के लोगों को निकालने गईं 21 बसें आतंकवादियों और सरकार की बीच अधर में लटके समझौते में फंस गई हैं।

सीरिया के दो शियाँ बहुत गाँव फौआ व कफरिया जो पिछले कई सालों से आतंकवादियों से घिरे थे के लोगों को निकालने गईं 21 बसें आतंकवादियों और सरकार की बीच अधर में लटके समझौते में फंस गई हैं।

टीवी शिया यह बसें इस बात की प्रतीक्षा कर रही हैं कि सीरिया संकट के बीच दोनो पक्षों के समझौते के माध्यम से उनको ग्रीन सिगनल मिले और वह इन गाँवों में फंसे बीमार और घायल लोगों को लेकर अदलिब रवाना हो सके।

इस गाँव में फंसे लोग जहां एक तरफ़ आतंकवादियों के रोज के हमलों से परेशान हैं वहीं काफ़ी मुद्दत के बाद हुए समझौते के अधर में लटक जाने और सर्दी की शुरूआत एवं बर्फ़बारी ने उनके दुखों को और बढ़ा दिया है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें