दाइश अंतिम सांसें गिन रहा हैः संडे टेलीग्राफ़

संडे टेलीग्रामफ़ ने आतंकवादी संगठन दाइश के हालिया स्थिति के बारे में लिखाः आतंकवादी संगठन दाइश अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।

संडे टेलीग्रामफ़ ने आतंकवादी संगठन दाइश के हालिया स्थिति के बारे में लिखाः आतंकवादी संगठन दाइश अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।

टीवी शिया, समाचार पत्र ने “दाइश मर रहा है और पश्चिम को उसे दफ़्न कर देना चाहिए” के शीर्षक से लिखाः दाइश का मामला कई सरों वाले देव के सरों को काटने जैसा है कि अगर दाइश विरोधी गठबंधन ने ध्यान न दिया तो संभव है कि इस गुट के नए सर बन जाएं।

टेलीग्राफ़ ने लिखाः दाइश का समय समाप्त हो रहा है क्योंकि इराक़ में दाइश के अंतिम ठिकाने मूसिल में इराक़ी सेना आगे बढ़ रही है और दूसरी तरफ़ अमरीकी समर्थन प्राप्त बलों ने सीरिया में इस संगठन के गढ़ रक़्क़ा शहर पर हमला कर रखा है।

समाचार पत्र के अनुसार अगरचे मूसिल में आतंकवादियों के विरुद्ध अभियान की रफ़्तार धीमी है और इसमें सैंकड़ों बेगुनाह लोग अब तक मारे जा चुके हैं लेकिन फिर भी यह अभियान जारी है और इराक़ी सेनाएं मूसिक के केन्द्र के क़रीब पहुँच चुकी हैं।

संडे टेलीग्राफ़ के अनुसारः पश्चिमी शक्तियों का मानना है कि इस संगठन के दो बड़े गढ़ों (इराक़ और सीरिया)  का एक साथ घेराव बहुत महत्वपूर्ण है, संभव है कि इस अभियान में कई महीने लगें और ख़र्च भी बहुत हो लेकिन यह संगठन हार जाएगा, दाइश के सदस्यों के सीरिया एक एलेप्पो में पहुँचने से संभव है कि दाइश की मौत कुछ देर के लिए टल जाए लेकिन दाइश का अंत क़रीब और निश्चिंत है।

इस समाचार पत्र के अनुसारः दाइश के सदस्य इराक़ और सीरिया की सीमाओं की तरफ़ भाग रहे हैं इसलिए ज़रूरी है कि उनका पीछा किया जाना चाहिए और उनके खुफ़िया ठिकानों को ध्वस्त करना चाहिए ताकि उनका ख़तरा समाप्त हो सके।

 

नई टिप्पणी जोड़ें