ईरान अमरीका को जेसीपीओए का उल्लंघन नहीं करने देगाः रूहानी

राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान, अमरीका को इस बात की अनुमति नहीं देगा कि वह संयुक्त समग्र कार्य योजना का उल्लंघन करे या उसे फाड़ कर फेंक दे।

राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान, अमरीका को इस बात की अनुमति नहीं देगा कि वह संयुक्त समग्र कार्य योजना का उल्लंघन करे या उसे फाड़ कर फेंक दे।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने मंगलवार को तेहरान विश्वविद्यालय में छात्रों के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर एक भाषण में, अमरीका में भविष्य में सत्ता में आने वाली सरकार की कार्यवाहियों और परमाणु समझौते के उल्लंघन या उसे फाड़कर फेंकने के बारे में कहा कि अमरीका, ईरानी राष्ट्र के प्रतिरोध, स्थिरता और दृढ़ संकल्प को प्रभावित नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि अमरीका, जेसीपीओए के क्रियान्वयन के मार्ग में रोड़े अटका रहा है। उन्होंने कहा कि यदि अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से ईरान विरोधी दस वर्षीय प्रतिबंध लगाए गये तो फिर ईरान का जवाब भी बहुत सख़्त होगा। इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान के विरुद्ध अमरीका के दस वर्षीय प्रतिबंधों के क्रियान्वयन के उत्तर में और उसकी प्रतिक्रिया के बारे में बुधवार को फ़ैसला किया जाएगा।

ज्ञात रहे कि अमरीकी सेनेट ने पिछले गुरुवार को ईरान के विरुद्ध दस वर्षीय प्रतिबंधों की समय सीमा में वृद्धि का बिल पास कर लिया है। डिमैटो या आईएसए नामक क़ानून, इससे पहले अमरीकी प्रतिनिधि सभा में भी पास हो गया था। इस विधेयक का अमरीका की दोनों पार्टियों ने समर्थन किया था। सेनेट और प्रतिनिधि सभा में यह बिल बहुतमत से पास किया गया है और अब इस पर अमरीकी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर बाक़ी हैं।  अमरीकी कांग्रेस ने 2026 के अंत तक ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों का प्रस्ताव पारित किया है।

राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने ईरानोफ़ोबिया के संबंध में दुश्मनों के प्रोपेगैंडों की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान किसी भी देश के लिए ख़तरा नहीं है बल्कि अमरीका और ज़ायोनी शासन पूरी दुनिया के लिए ख़तरा हैं। उन्होंने इसी प्रकार ईरान में राजनैतिक स्वाधीनता और स्वायत्ता पर बल देते हुए कहा कि ईरान प्रगति और विकास तथा क्रांति के मार्ग में अग्रसर रहेगा।

राष्ट्रपति रूहानी ने दुश्मनों के मुक़ाबले में ईरानी राष्ट्र के अधिकारों की रक्षा पर बल देते हुए कहा कि ईरान एकता,एकजुटता और सहृदता के साथ आर्थिक समस्याओं सहित समस्त मामलों पर नियंत्रण पा लेगा।

 

नई टिप्पणी जोड़ें