अमरीका का इराक़ छोड़ने का नहीं है कोई इरादाः स्टीवन कार्टर

अमरीका के रक्षा मंत्री ने कहा है कि अमरीका और सहयोगी देशों के सैनिकों को आतंकवादी संगठन दाइश की समाप्ति के बाद भी इराक़ में बने रहना चाहिए।

अमरीका के रक्षा सचिव ने कहा है कि अमरीका और सहयोगी देशों के सैनिकों को आतंकवादी संगठन दाइश की समाप्ति के बाद भी इराक़ में बने रहना चाहिए।

अमरीका के रक्षा सचिव स्टीवन कार्टर ने कहाः अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का मिशन मूसिल में हथियारबंद गुटों के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही के साथ ही समाप्त नहीं हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहाः इन बलों को विदेशी सशस्त्र गुटों से मुकाबला करने और दाइश के ठिकानों में परिवर्तन को रोकने के लिए लड़ते रहना चाहिए।

कार्टर ने यह नहीं बताया है कि दाइश की समाप्ति के बाद कब अमरीकी बल इराक़ से वापस लौटेंगे।

 

नई टिप्पणी जोड़ें