ईरान का जवाब अमरीका के लिए विनाशकारी होगा

एक्सपीडिएंसी काउंसिल के सचिव ने अमरीका की तरफ़ से ईरान विरोधी प्रतिबंधों के विस्तार पर कहाः अगर अमरीका ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंधों को लगाता है तो हमारा उत्तर उनके होश ठिकाने लगा देगा।

एक्सपीडिएंसी काउंसिल के सचिव ने अमरीका की तरफ़ से ईरान विरोधी प्रतिबंधों के विस्तार पर कहाः अगर अमरीका ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंधों को लगाता है तो हमारा उत्तर उनके होश ठिकाने लगा देगा।

एक्सपीडिएंसी काउंसिल के सचिव मोहसिन रज़ाई ने इंस्ताग्राम पर “प्रतिबंधों के विस्तार पर ईरान का मुंहतोड़ जवाब” के साथ लिखाः अगर अमरीका ईरान के विरुद्ध नए प्रतिबंधों को शुरू करता है तो हमारा जवाब अमरीका के होश ठिकाने लगा देगा।

उन्होंने लिखाः नए प्रतिबंध केवल ईरान के विरुद्ध नहीं होंगे बल्कि यह प्रतिबंध यूरोप, चीन और रूस को ठेंगा दिखाने जैसा और संयुक्त राष्ट्र की अनदेखी करना होगा, जिसके बाद जवाब के तौर पर हमारे हाथ खुले होंगे लेकिन हमारा जवाब मुंहतोड़ होगा।

ज्ञात रहे कि अमरीकी सीनेट ने ईरान के विरुद्ध बहुमत के साथ नए प्रतिबंधों की अवधि अगले 10 सालों के लिए बढ़ा दी है, इससे पहले अमरीकी संसद ने भी ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों के क़ानून की अवधि को 10 साल तक बढ़ाए जाने के हक़ में वोट दिया था।

 

नई टिप्पणी जोड़ें