“मूसिल की आज़ादी” अभियान की समाप्ति की तारीख़ घोषित

इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अलएबादी ने मूसिल की आज़ादी के अभियान की समाप्ति की तारीख़ तै कर दी है।

इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अलएबादी ने मूसिल की आज़ादी के अभियान की समाप्ति की तारीख़ तै कर दी है।

राष्ट्रपति ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहाः दाइश में दम नहीं बचा है।

उन्होंने कहाः दाइश का हाल देखते हुए कहा जा सकता है कि मूसिल की आज़ादी का अभियान 2016 की समाप्ति से पहले ही पूरी हो जाएगा।

उन्होंने कहाः दाइश इराक़ी बलों के सामने टूट कर रह गया है और इस समय मूसिल पूरी तरफ़ से सुरक्षा बलों के घेरे में है।

उन्होंने कहाः मूसिल की आज़ादी के साथ ही इराक़ से दाइश का नजिस वजूद समाप्त हो जाएगा।

ज्ञात रहे है कि आतंकवादी संगठन दाइश से मूसिल की आज़ादी का यह अभियान इराक़ के राष्ट्रपति के आदेश से एक महीने पहले शुरू किया गया था जिसने इराक़ में इस संगठन की कमर तोड़ कर रख दी है और अब तक उसको अपने बहुत से सरगनाओं से हाथ धोना पड़ा है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें