ईरान पर दोबारा प्रतिबंध की बात समझौतों का उल्लंघन है, सुप्रीम लीडर

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने अमरीकी कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा है कि एेसे प्रतिबंधों को दोबारा लागू करना जिन का समय समाप्त हो चुका हो, प्रतिबंध लगाना और वचनों का उल्लंघन है।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने अमरीकी कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा है कि एेसे प्रतिबंधों को दोबारा लागू करना जिन का समय समाप्त हो चुका हो, प्रतिबंध लगाना और वचनों का उल्लंघन है।

वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली खामेनई ने रविवार को इस्लामी गणतंत्र ईरान की नौसेना दिवस के अवसार पर नौसेना के कमांडरों से मुलाकात की और ईरान के खिलाफ अमरीकी कांग्रेस की ओर से प्रतिबंधों की समय सीमा बढ़ाए जाने और इस दावे का उल्लेख करते हुए कि यह प्रतिबंध लगाना नहीं बल्कि पहले से लगे प्रतिबंध की सीमा बढ़ाना है, कहा कि नया प्रतिबंध लगाना या किसी प्रतिबंध की समय सीमा समाप्त होने के बाद उसे बढ़ाना एक ही बात है और समय सीमा बढ़ाना भी प्रतिबंध लगाना तथा दूसरे पक्ष की ओर से की गयी प्रतिबद्धता का उल्लंघन है।

वरिष्ठ नेता ने इसी प्रकार ईरान की नौसेना की विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की की सराहना की और कहा कि सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को पूरा करना ज़रूरी है।

वरिष्ठ नेता ने कुछ देशों के विकास में जहाज़रानी के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि ईरान के पास बड़ी समुद्री सीमा और जहाज़रानी का पुराना अनुभव है इस आधार पर नौसेना की शक्ति और क्षमता इस्लामी व्यवस्था की शान और ईरान के इतिहास के अनुसार होना चाहिए।

वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने इसी प्रकार आजा़द समुद्र में ईरानी नौसेना की शक्तिशाली उपस्थिति को ईरान की शक्ति में वृद्धि का कारण बताया और कहा कि अतंरराष्ट्रीय समुद्र में ईरानी नौसेना की उपस्थिति बढ़ायी जानी चाहिए।

वरिष्ठ नेता के भाषण से पहले ईरानी नौसेनाध्यक्ष एडमिरल हबीबुल्लाह सैयारी ने आज़ाद समुद्र में ईरानी नौसेना की शक्तिशाली उपस्थिति पर एक रिपोर्ट पेश की।

ईरान में हर साल 27 नवम्बर को नौसेना दिवस मनाया जाता है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें