सामर्रा में रौज़े के पास धमाका, कई की मौत

इराक़ के उत्तरी शहर सामर्रा में हुए आतंकी हमले में 24 आम नागरिक हताहत व दर्जनों अन्य घायल हो गये।

इराक़ के उत्तरी शहर सामर्रा में हुए आतंकी हमले में 24 आम नागरिक हताहत व दर्जनों अन्य घायल हो गये।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार की सुबह इराक़ के सामर्रा शहर में इमाम अली नक़ी और इमाम हसन अस्करी अलैहिस्सलाम के रौज़े की पार्किंग में धमाका हुआ जिसमें 24 आम नागरिक हताहत हो गये।

कार बम को रौज़े से लगभग हज़ार मीटर की दूरी पर पार्क किया गया था।  धमाके से रौज़े को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा किन्तु अभी तक इस धमाके में हताहत होने वालों की सही संख्या पता नहीं चल सकी है। इस धमाके के बाद शहर की पुलिस ने आपातकाल की घोषणा कर दी है और क्षेत्र में कर्फ़्यू लागू कर दिया।

इसी मध्य रविवार को सलाहुद्दीन प्रांत के तिकरीत शहर के दक्षिण में जलवायु से संबंधित कार्यालय के प्रवेश द्वार पर धमाका हुआ जिसमें सात आम नागरिक हताहत और 15 अन्य घायल हुए हैं।

ज्ञात रहे कि इराक़ में विभिन्न मोर्चों पर सेना के हाथों भारी पराजय के बाद आतंकी गुट दाइश अपनी पराजय का बदला लेने के लिए आम नागरिकों को निशाना बना रहा है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें