मक्के पर झूठे मीज़ाइल हमले पर यमन के ओलेमा ने सऊदी अरब की निंदा की

यमन के ओलेमा संघ ने अतिक्रमणकारी सऊदी अरब की तरफ़ से यमन की तरफ़ से पवित्र शहर मक्के पर झूठे मीज़ाइल हमले को मीडिया में प्रचारित करने पर तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए उसकी निंदा की है।

यमन के ओलेमा संघ ने अतिक्रमणकारी सऊदी अरब की तरफ़ से यमन की तरफ़ से पवित्र शहर मक्के पर झूठे मीज़ाइल हमले को मीडिया में प्रचारित करने पर तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए उसकी निंदा की है।

ओलेमा की तरफ़ से जारी बयान में अतिक्रमणकारी सऊदी अरब की और उसके सहयोगी देशों की मीडिया द्वारा यमन की तरफ़ से मक्के पर मीज़ाइल हमले के फैलाए जाने वाले झूठ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया हैः यमन के ओलेमा अतिक्रमणकारियों की तरफ़ से यमन पर थोपे जाने वाले झूठ की निदां करते हैं, अतिक्रमणकारी मीडिया यमन की बाईमान और मुसलमान जनता पर पवित्र इस्लामी स्थल काबे पर हमला करने का झूठा आरोप पढ़ रही है और हम इसकी घोर निंदा करते हैं।

इस बयान में कहा गया है कि हम सऊदी अरब की तरफ़ से इस प्रकार की घिनौनी हरकत और घिनौने आरोप की निंदा करते हैं, अतिक्रमणकारी सऊदी अरब इस प्रकार के आरोप लगाकर यमन में अपने अपराधों को छिपाना चाहता है और वह इस प्रकार से मुसमलानों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें