2014 के बाद से पहली बार इराक़ के चर्च में बजा घंटा

इराक़ी बलों ने मूसिल से 15 किलोमीटर दूर स्थित बरतला शहर को आतंकवादियों से आज़ाद कराने के बाद वहाँ के चर्च की घंटा बजाया है।

इराक़ी बलों ने मूसिल से 15 किलोमीटर दूर स्थित बरतला शहर को आतंकवादियों से आज़ाद कराने के बाद वहाँ के चर्च की घंटा बजाया है।

टीवी शिया इराक़ के बरतला शहर में 6000 के करीब लोग रहते हैं जिनमें से अधिकतर ईसाई हैं 2014 में इस शहर पर आतंकवादी संगठन दाइश ने क़ब्ज़ा कर लिया था, जिसके बाद से इस चर्च में कभी भी घंटा नहीं बजा था लेकिन इराक़ी सेना ने मूसिल की आज़ादी के अभियान के छठे दिन इस शहर को आतंकवादियों से आज़ाद कराया है।

आतंकवादियों ने इस शहर पर अपना कंट्रोल बाक़ी रखने के लिये बहुत कोशिशें की यहां तक की इराक़ी बलों को निशाना बनाकर दसियों आत्मघाती कार्यवाहियां की गई लेकिन इराक़ी बलों की वीरता के आगे आतंकवादियों को घुटने टेकने पड़े और दुम दबाकर भागना पड़ा।

 

नई टिप्पणी जोड़ें