दाइशी ख़िलाफ़त का प्रतीक “दाबिक़” शहर दाइश के हाथों से निकल गया

सीरिया में सरकार विरोधियों से संबंधित ह्यूमन राइट्स वॉच ने बताया है कि सीरिया के उत्तर में स्थित दाबिक़ शहर जो आतंकवादी संगठन दाइश के लिए बहुत महत्वपूर्ण था उनको हाथों से निकल गया है।

सीरिया में सरकार विरोधियों से संबंधित ह्यूमन राइट्स वॉच ने बताया है कि सीरिया के उत्तर में स्थित दाबिक़ शहर जो आतंकवादी संगठन दाइश के लिए बहुत महत्वपूर्ण था उनको हाथों से निकल गया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार इस शहर पर अब तुर्की समर्थित हथियारबंद गुट का क़ब्ज़ा है, इस शहर का दाइश के लिये बहुत अधिक प्रतीकात्मक महत्व था। दाइश अपनी मैगज़ीद दाबिक़, इसी शहर के नाम पर निकाला करता था। इस शहर के बारे में सही बुख़ारी में एक हदीस है कि जिसमें कहा गया है कि अन्तिम युग में क़यामत से पहले मुसलमानों का रूमियों (दाइश के अनुसार सीरियाई सेना) से युद्ध होगा और मुसलमान बहुत नुक़सान उठाने के बावजूद उस पर क़ब्ज़ा करने में कामयाब रहेंगे और मुसलमानों में से जो भी मार जाएगा इस्लाम में सबसे अधिक अहमियत वाला शहीद होगा।

दाबिक़ शहर तुर्की की सीमा से 10 किलोमीटर अंदर सीरिया की सीमा पर स्थित है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें