इज़्ज़त के साथ इराक़ से निकल जाओ नहीं तो हम मार कर निकालेंगेः मुक़दता सद्र

इराक़ के शिया लीडर और अलसद्र गुर्प के प्रमुख आयतुल्लाह मुक़तदा सद्र ने इराक़ में तुर्की फौज की मौजूदगी को देश की संप्रभुता और अखंडता के विरुद्ध बताते हुए तुर्की से अपनी सेना तुरंत वापस बुलाने का अनुरोध किया है।

इराक़ के शिया लीडर और अलसद्र गुर्प के प्रमुख आयतुल्लाह मुक़तदा सद्र ने इराक़ में तुर्की फौज की मौजूदगी को देश की संप्रभुता और अखंडता के विरुद्ध बताते हुए तुर्की से अपनी सेना तुरंत वापस बुलाने का अनुरोध किया है।

मुक़दता सद्र ने तुर्की को संबोधित करते हुए कहाः इराक़ जनता को बचाने का दावा करने वाले तुर्की को पहले अपनी जनता को अत्याचारों और डिक्टेटरशिप से बचाने के बारे में सोचना चाहिए, तुर्की को तुरंत अपनी सेना वापस बुलानी चाहिए।

उन्होंने कहाः सद्र उर्दोग़ान इज्ज़त से इराक़ से निकल जाएंग नहीं तो उनकी फौज को मार के भगाया जाएगा।

उन्होंने कहाः इराक़ की सीमा में तुर्की सेना की मौजूदगी को इराक़ी जनता एक अपमान के तौर पर देखती है और अगर सेना को वापस नहीं बुलाया गया तो हम उनको इराक़ की सीमा से मार कर खदेड़ देंगे।

स्पष्ट रहे कि तुर्की की सेना ने अनाधिक्रित रूप से इराक़ सीमा में घुसपैठ कर रखी है और इराक़ सरकार की लगातार मांग के बावजूद उर्दोग़ान अपनी सेना को वापस बुलाने के लिए तैयार नहीं है यहां तक कि तुर्की के राष्ट्रपति उर्दोग़ान ने इराक़ के राष्ट्रपति हैदर अलएबादी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा था कि एबादी के अपनी औक़ात में रहना चाहिए।

 

नई टिप्पणी जोड़ें