शेख़ ज़कज़की की आज़ादी के लिये फिर प्रदर्शन + वीडियो

नाइजीरिया की सड़कों पर हर सप्ताह लोग शेख़ ज़कज़की के समर्थन और सरकारी जेल से उनकी हिराई के लिये उतर रहे हैं जिनको इस देश के दारिया शहर में सेना ने हमला करके घायल कर दिया था और घायल अवस्था में ही उनको गिरफ़्तार किया गया था।

 

 

टीवी शिया जुमे की नमाज़ के बाद इस्लामी आंदोलन के समर्थक शेख़ ज़कज़की के समर्थन में सड़कों पर उतरे।

लेकिन हालत यह है कि नाइजीरियन सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, मानवाधिकार संगठनों और इस देश के लोगों की तरफ़ से शेख़ ज़कज़की की आज़ादी की आवाज़ों के मुक़ाबले में अपने कानों को बंद कर रखा है।

ज्ञात रहे कि शेख़ ज़कज़की को जेल में रखा गया है जब कि प्राप्त समाचार के अनुसार शेख़ ज़कज़की की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं है और उनकी शीघ्र उपचार की आवश्यकता है लेकिन सरकार न ही उनको रिहा कर रही है और न ही उनका उपचार करा रही है, और दूसरी तरफ़ सरकार ने अभी तक उनपर कोई चार्जशीट दाख़िल की गई है और न ही उनको अदालत में पेश किया गया है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें