युद्ध विमान गिराए जाने के बाद इस्राईल और सीरिया में बढ़ता युद्ध का ख़तरा

इस्राईल के लड़ाकू विमानों द्वारा सीरिया का वायु सीमा के उल्लंघन के बाद सीरियन सेना द्वारा इस्राईल के युद्धक विमान को मार गिराए जाने के बाद से ही दोनों देशों के बीच युद्ध का ख़तरा बढ़ गया है।

टीवी शिया लेबनान के समाचार पत्र अलअख़बार ने इस्राईल की अतिक्रामक कार्यवाही को बाद जौलान में सीरियन सेना के जवाब के बारे में लिखाः सीरियन सेना का यह जवाब उस समय आया है कि जब इस्राईली सेना ने जौलान में सीरियन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और सीरियन सेना के इस जवाब ने इस्राईल को अचंभित कर दिया है क्योंकि अब से पहले इस्राईल बिना किसी रोकटोक के सीरियन वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए हमले करता रहता था।

इस्राईली विश्लेषकों का मानना है कि सीरियन सेना की यह कार्यवाही दोनों देशों के बीच युद्ध के ख़तरे को बढ़ा सकती है।

सीरियन सेना ने कुनैतरा और जौलान में इस्राईली विमानों पर दो मीज़ाइल दागे हैं।

सीरियन मीडिया ने बताया है कि इस कार्यवाही में सेना ने इस्राईल के एक युद्ध विमान और एक पाइलट रहित जासूसी विमान को मार गिराया है, लेकिन इस्राईली सेना ने सीरिया के इन दावों का खंडन किया है।

अगरचे इस्राईल सेना के प्रवक्ता के बताया है कि हमारे विमान मीज़ाइलों के ख़तरे से दूर थे लेकिन इस प्रवक्ता के चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता था जिसके पता चलता है कि अब के बाद सीरिया में इस्राईल की राह आसान नहीं होगी।

इस्राईली विश्लेषक का मानना है कि इस्राईल सीरिया के युद्ध क्षेत्र से बाहर रहते हुए अपने लिये ख़तरनाक टारगेट को निशाना बनाना चाहता है लेकिन लेबनान और सीरिया इस्राईल के जंग में घसीटना चाहते हैं।

उन्होंने कहाः जौलान के नज़दीक सीमाएं इस समय बहुत संवेदनशील हैं और यह इस्राईल को भी प्रभावित करेंगी।

बहरहाल इस्राईल की थ्योरी यह है कि जहां पर भी सीरियन आर्मी होगी वहां पर उनकी सहायता करने वाले हिज़्बुल्लाह लड़के, उनके कमांडर और ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स को होने की भी संभावना है और इस्राईली विश्लेषकों को अनुसार यह सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों से भी अधिक ख़तरनाक है।

यही कारण है कि इस्राईल ने दक्षिणी मोर्चे पर बुरे से बुरे हालात से निपटने के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं और इन तैयारियों में से एक अलजलील और जबलुल शैख़ से ज़ायोनियों को सुरक्षित ठिकानों पर भेजने की ट्रेनिंग है।

अगरचे इस्राईल ने अपनी तैयारियां आरम्भ कर दी हैं जिसके अनुसार हिज़्बुल्लाह बलों को इस्राईल में घुसने से रोकने के लिये बहुत ऊँची ऊँची दीवारें खड़ी की गई हैं लेकिन इस्राईल के दिल में अब भी हिज़्बुल्लाह की सुरंगों का डर बैठा हुआ है।

नई टिप्पणी जोड़ें