अल्लाह करे यह शैतानी ख़ानदान हाजियों को हानि न पहुँचा सके

अल्लाह के मेहमानों पर सऊदी द्वारा किये जाने वाले अत्याचार के बाद इस्लामी दुनिया को हरमैन शरीफ़ैन के प्रबंधन के बारे में ठोस उपाय सोचने चाहिए और अगर ऐसा न किया गया तो भविष्य में इस्लामी दुनिया के बहुत बड़ा नुक़सान उठाना होगा।

इस्लामी दुनिया के सबसे बड़े कार्यक्रम यानी हज और पिछले साल सऊदी अरब में हजियों के साथ मक्के में घटी हो दुखद घटनाओं पर जारी ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामेनेई के संदेश को इस्लामी और अरब दुनिया ने विशेष कवरेज दी है।
रहबरे इंक़ेलाब का यह संदेश बहुत तेज़ी के साथ इंटरनेट और मीडिया पर फैलता जा रहा है और बहुत से न्यूज़ चैनलों ने आपके पूरे संदेश या फिर संदेश के कुछ भागों को प्रसारित किया है।
अरब न्यूज़ साइट अलअहद ने "ज़ायोनियों और अमरीका के मुक़ाबले में सऊदी अरब के क़दमों नें इस्लामी दुनिया को किया शर्मसार" के शीर्षक के साथ सुप्रीम लीडर का बयान प्रकाशित किया जिसमें मिना त्रासदी और मस्जिदुल हराम में क्रेन गिरने की घटना पर आपने सऊदी अरब के अधिकारियों की निंदा की थी। इस साइट ने सुप्रीम लीडर के बयान को प्रकाशित करते हुए लिखा है कि सऊदी अरब ने हज का राजनीति करण कर दिया है यह साइट लिखती है कि सुप्रीम लीडर ने दुनिया के मुसलमानों के संबोधित करते हुए फ़रमायाः अल्लाह के मेहमानों पर सऊदी द्वारा किये जाने वाले अत्याचार के बाद इस्लामी दुनिया को हरमैन शरीफ़ैन के प्रबंधन के बारे में ठोस उपाय सोचने चाहिए और अगर ऐसा न किया गया तो भविष्य में इस्लामी दुनिया के बहुत बड़ा नुक़सान उठाना होगा।
राय अलौम साइट ने सुप्रीम लीडर के बयान के इस भाग को प्रकाशित किया जिसमें आपने कहाः मुसलमान भाईयो और बहनों इस साल हज में ईरान के मुख़्लिस और सच्चे हाजियों की कमी रहेगी लेकिन वह दिल दुनिया के दूसरे मुसलमानों के साथ हज में शामिल है और वह दुआ कर रहे हैं कि यह शैतानी ख़ानदान हाजियों को कोई हानि न पहुँचा सके।
इन साइटों के अलावा अलमनान, अलसफ़ीर लेबनान, अलनहार समाचार पत्र, लेबनान24 न्यूज़ एजेंसी, कनूज़ मीडिया, अलमसला न्यूज़ एजेंसी, बाबुल24 और अलइत्तेजाह आदि ने भी सुप्रीम लीडर के हज संदेश को प्राथमिकता के साथ टाइमलाइन में स्थान दिया।

 

नई टिप्पणी जोड़ें